सूरजपुर। बात करें सूरजपुर जिले का एक दुखद घटना सामने निकल कर आ रही है कल 12:00 बजे रात को तीन युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे यह सभी बताया जा रहा है रावण देखने आए हुए थे जरही में वापस जाते समय शिवानी माइंस बंशीपुर के आगे केंदली नाला के पास भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें मौके वरदात पर तीनों युवकोंकी मौत हो गई मोटरसाइकिल का वाहन क्रमांकc.g २९AF/२८९६
वहीं मृतक का नाम है।अविनाश राजवाड़े पिता मनमोहन राजवाड़े ग्राम जमतीपारा।
परमेश्वर राजवाड़े उम्र पिता दुहन राम राजवाड़े। ग्राम सोनगरा थाना भटगांव प्रेम साय राजवाड़े ,पिता रूप से राजवाड़े सोनगरा, सारसताल,
बस क्रमांकc.g २९AD/०५३१,
इसी बस क्रमांक से तीनों युवकों की मौत हुई
भटगांव थाना प्रभारी फरडीन कुजुर के द्वारा सभी युवकों को अस्पताल ले जाया गया था
पर तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी भटगांव पुलिस तत्काल हरकत में आकर घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी।
इस गंभीर दुर्घटना से इस क्षेत्र में शोक का लहर है।
बाकी पुलिस विवेचना में पता चलेगा की बस की गलती थी की मोटरसाइकिल की।
