
बगहा: बिहार के बगहा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एक भाई ने अपनी ही सगी बहन को मारने की कोशिश की. दरअसल, भाई अपनी नाबालिग बहन की लव मैरिज से नाराज था. जिसके कारण उसने बहन को गंडक नदी में धक्का दे दिया. फिर मौके से फरार हो गया. गनीमत ये रही कि धनहा पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई और लड़की को बचा लिया. फिलहाल पीड़िता को मधुबनी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. 16 साल की पीड़िता विशुनपुरवा थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी पंसद के एक युवक से घरवालों को बिना बताए शादी कर ली.
‘आसनी’ का असर, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां जैसे ही घरवालों को इसकी खबर लगी तो लड़की का भाई गुस्से में आ गया. उसने बहन को किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया. फिर धोखे से गंडक नदी में धक्का दे दिया. नदी में गिरते ही लड़की चिल्लाने लगी. इसी दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने लड़की आवाज सुनते ही उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया. लेकिन शरीर में पानी भर जाने से लड़की की बेहोश हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. धनहा पुलिस निरीक्षक शशि शेखर चौहान ने बताया कि लड़की इस घटना के बाद से सदमे में है. उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. और फरार आरोपी भाई की तलाश की जा रही है.
