डॉक्टर अमित स्वर्णकार बने पिता ! पत्नि इंजीनियर शीला ने दिया बिलासपुर में बेटी को जन्म ।
छोटी-सी प्यारी-सी नन्ही-सी आई कोई परी !
भोली-सी प्यारी-सी अच्छी-सी आई स्वर्णकार परिवार में कोई परी!!
गाती-मुस्कुराती संगीत की तरह,
ये तो लगे शीला- अमित की तरह!
शशिभूषण सोनी की क़लम से
बेहद सरल स्वभाव वाले नेक इंसान, सुप्रसिद्ध दंत-रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित स्वर्णकार पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी इंजीनियर शीला ने अपोलो अस्पताल बिलासपुर के नर्सिंग होम में सुंदर-सी बेटी को जन्म दिया हैं।
हाईकोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता अशोक-राधिका दादा-दादी बन गए हैं ! स्वर्णकार परिवार में इतने वर्षों के बाद किसी कन्या ने जन्म लिया हैं । अब एक नन्हे-मुन्ने की किलकारियां आंगन में गूजेंगी और उसके हाथों के कोमल स्पर्श पाकर सब लोग प्रफुल्लित हो रहे हैं ।
संसार में मां बनने का अहसास सबसे ख़ास होता हैं । प्रथम साक्षात् देवी स्वरुपा बिटियाँ के आगमन पर ढ़ेरों आशिर्वाद और अनंत शुभकामनाएं ।
इसी तरह डांक्टर शांति सोनी के सुपुत्र नवनीत कुमार-श्वेता सोनी को भी पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई हैं। अजब-गजब दोनों भाई बहन ने अलग-अलग स्थानों में एक ही दिन कन्या रत्न को जन्म दिया हैं।

शीला के पिताश्री शशिभूषण सोनी ने बताया कि मां बनने से बढ़कर ख़ुशी नारी के लिए कुछ नहीं होती हैं । एक नारी जीवन में तीन अवस्थाओं से होकर जीती गुजरती हैं। पहले वह बेटी होती हैं, फिर पत्नी बनती हैं और उसके पश्चात् मां ! हमारे लिए ये गौरव की बात हैं कि हमारी शीलू बिटियां रानी ने एक बच्ची को जन्म दिया और स्वर्णकार परिवार के वंशज को आगे बढ़ाया । परिजनों ने बताया हमें गर्व हैं कि हमारी बिटियां ने इन तीन रिश्तों को अच्छी तरह से जिया हैं और मैं गर्व से कह सकता हूं कि वह स्वर्णकार परिवार को खुशियां प्रदान करेगी ।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद शशिप्रभा सोनी ने भी प्रथम पुत्री-रत्न की प्राप्ति पर दोनों परिवारों को बधाई और कोटिशः शुभकामना दी हैं । आपके अशीष की हम कामना रखते हैं ! फैसबुक, वाट्स अप और मैसेंजर के माध्यम से प्रकट की गई शुभ आशीष, शुभ आशीर्वाद और बधाई हमारे लिए आपके प्रत्यक्ष उपस्थित के समतुल्य होगी !
डॉ अमित-शीला और नवजात शिशु की तिगड़ी ,अक्षय रहे अनंत रहें ।
आशीष हमारा मंगलमय, सुख शांति और समृद्धिशाली रहें ।