टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फिलहाल स्नेहल राय के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि वह किसी काम के चलते मुंबई से पुणे जा रही थीं, तभी उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्नेहल की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि ड्राइवर की सूझ-बूझ से स्नेहल और उनके ड्राइवर की जान बच गई है। दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।स्नेहल राय के साथ हुआ हादसा टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय हाल ही में एक रोड हादसे का शिकार हो गई हैं।
इस कार दुर्घटना में स्नेहल और उनके ड्राइवर की जान बच गई है। दोनों को हल्की चोटे आई हैं। डजब स्नेहल की कार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मारी तो ड्राइवर ने अपनी समझ दिखाते हुए कार को उस डायरेक्शन में मोड़ लिया जहां से वह एक्ट्रेस को बचा सकता था। ऐसे में दोनों की जान बच गई है।ट्रक ने मारी थी स्नेहल की कार को टक्कर, इस घटना में स्नेहल राय और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई है। उनके ड्राइवर और उन्हें कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
हालांकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं टीवी एक्ट्रेस न्हेल राय ने बताया कि जब वह उस ट्रक के मालिक के पास मुआवजा लेने के लिए पहुंचीं तो उसने मना कर दिया। साथ ही धमकी भी दी और वहां से एकदम से गायब हो गया। इसके बाद स्नेहल ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कॉल किया और मदद के लिए बुलाया। स्नेहल राय ने ईटाइम्स को बताया- मैं अभी भी समझ नहीं पा रही हूं कि मेरे साथ आखिर हुआ क्या है।
अचानक से पता नहीं कहां से एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी। लेकिन मेरे ड्राइवर का शुक्रिया जिन्होंने मेरी जान बचा ली। एक्सीडेंट के बाद मैंने पुलिस स्टेशन में कॉल किया और 10 मिनट में ही पुलिस घटनास्ठल पर आ गई।