पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में महिलाओं पर अत्याचार एवं व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा की जांच के लिए पार्टी ने महिला सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें सरोज पाण्डे जी को संयोजक बनाया गया है। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसात्मक घटनाओं की जांच के लिए सांसदों का दल तैयार किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक टीम बनाई है। इसमें सांसद सरोज पांडे को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी और खासतौर पर महिलाओं से बातचीत करेगी। महिला संबंधी हिंसा की पड़ताल करेगी। इसके बाद जल्द से जल्द यह समिति अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।जांच दल गठित किए जाने का आदेश सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जारी किया।
