जशपुरनगर:- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ . खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि 31 मार्च से आगे बढ़कर 30 अप्रैल तक कर दी है । आयुष्मान कार्ड जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , कॉमन च्वाईस सेंटर एवं जिला अस्पताल में निःशुल्क बनाया जा रहा है , जिसमें प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए एवं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी में एवं शासकीय चिकित्सालय में दी जाएगी।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नागरिकों को परिवार पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित च्वाईस सेंटरों में जाना होगा।च्वाईस सेंटर द्वारा हितग्राहियों की पात्रता के आधार पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर में अब तक कुल लक्ष्य 10 लाख में से लगभग 369346 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है । इनमें बगीचा में 72754 , दुलदुला में 23816 , जशपुर में 31138 , कांसाबेल में 41887 , कुनकुरी में 40767 और मनोरा में 22594 , पत्थलगांव में 70767 , फरसाबहार में 49211 , शहरी में 16530 कार्ड बनाया गया है । नोडल अधिकारी के अनुसार कोरोना काल होने के कारण कार्य मे गति धीमी हो गई है। पर जल्द ही जशपुर की 10 लाख का टारगेट पूरा हों जाएगा