रायपुर :- बीती रात एक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन गायों को कुचल दिया। हादसे के बाद तीनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव सड़क पर पड़े रहे।
सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में गुलशन सोनी, पुलक बिजोवरा, आर्यन देवांगन और केवल नायक ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद से मृत गायों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू कराया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग की है।