
हिमाचल : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसपर सवाल से लेकर भाजपा की अंदरूनी कलह को साफ देखा जा रहा है। भाजपा सत्ता में है।
भाजपा के लिए इस बार बागी बड़ी मुसीबत बन गए हैं। तमाम सीटों पर टिकट ना मिलने से भाजपा के बड़े-बड़े नेता उम्मीदवार बन गए हैं उसी में एक नाम कृपाल परमार का है। जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने फोन किया। लेकिन बागी उम्मीदवार ने उसका भी वीडियो बना लिया जो मीडिया में वायरल हो गया।इस वीडियो में कांगडा के निर्दलयी उम्मीदवार कृपाल परमार पीएम मोदी से बात कर रहे हैं।
पीएम मोदी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, चुनाव से हट जाओ, मैं कुछ नहीं सुनूंगा।जिसपर बागी उम्मीदवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाते हैं कि, नड्डा जी मुझे 15 साल जलील किया है। करीब एक मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में प्रधानमंत्री उम्मीदवार का हाल-चाल लेकर चुनाव ना लड़ने को कहते