पटियाला: पंजाब के पटियाला में गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के सेवादार ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला गुरुद्वारे के सरोवर के पास शराब पी रही थी. सेवादार ने उसे समझाया, लेकिन जब वो नहीं मानी और बदतमीजी की तो सेवादार ने गोली चला दी. इस पूरे घटनाक्रम में सेवादार भी जख्मी हुआ है. उसे गोली के छर्रे लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पटियाला के ऐतिहासिक श्री गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब के सरोवर के पास बैठकर परमिंदर कौर नाम की महिला बीते रोज शराब पी रही थी. इस बात की भनक सेवादार को लगी तो वह महिला के पास पहुंचा और उसे सरोवर के पास बैठकर शराब पीने से रोका. बताते हैं कि जब महिला नहीं मानी और जिद करने लगी तो सेवादार उसे मैनेजर रूम में ले गया. वहां काफी देर तक समझाइश दी गई.
महिला की बदतमीजी से बौखलाया सेवादारआरोप है कि महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी और उसने उल्टे सेवादार के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी. उसके बाद गुस्से में आकर सेवादार ने गन निकाली और महिला पर गोलियां चला दी, जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
छर्रे लगने से एक अन्य सेवादार घायलवहीं, गोली चलने के कारण एक अन्य सेवादार भी जख्मी हो गया है. उसे गोली चलने से छर्रे लगे हैं. घायल सेवादार का नाम सागर बताया गया है. उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.