दिल्ली के रोहिणी के केएन काटजू मार्ग इलाके में एक जिम के अंदर ट्रेडमिल में करंट आने से युवक की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है. मृतक 24 साल का है. पुलिस ने जिम संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हादसे के बाद क्राइम और एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में ‘जिमप्लेस फिटनेस जोन’ नाम से चल रहे जिम में पहुंची.जांच के बाद एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा है.
पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक, फुटेज में नजर आ रहा है कि सक्षम नाम का युवक वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठता है, उसे करंट लग जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.मृतक सक्षम दिव्य ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहता था. वह गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था. वह रोहिणी सेक्टर-15 स्थित जिम में वर्कआउट करता था. बताया जा रहा है कि परिजन बेटे की शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे. बताया जा रहा है कि सक्षम के पास में ही केशव नाम का युवक भी वर्कआउट कर रहा था. सक्षम को गिरते देख केशव ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे केशव को भी करंट लगा, लेकिन उसने किसी तरह संभल कर ट्रेडमिल मनीश बंद कर दी.
घर का इकलौता बेटा था सक्षम, जल्द होने वाली थी शादीकेशव ने तुरंत बाकी लोगों की मदद से सक्षम के हाथ-पैर रगड़े, लेकिन उसकी बॉडी में कोई हरकत नहीं हुई. आनन-फानन में सभी उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में केशव का बयान दर्ज किया है. वहीं सक्षम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. वह घर का इकलौता बेटा था. मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था.
