अजय का आरोप है कि पुलिस के झमेले से बचाने के लिए राजेश गोयल ने उससे लगभग पांच लाख रुपए लिए अजय ने बताया कि पत्नी की आत्महत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए मैंने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा यह सब मैं संभाल लूंगा। मैंने पूछा कितना पैसा लगेगा। पहले उन्होंने बोला 50 हजार लगेगा, फिर 75 हजार रुपए मांगे।
मैंने 1 लाख 50 हजार रुपए उन्हें दे दिए। 75 हजार एडवांस दिए, क्योंकि जरूरत पड़ने पर मैं हैंड टू हैंड कैसे आऊंगा, इसलिए उनको रुपए दिए।समाज के पंचों ने फैसला सुनाया कि ससुराल पक्ष को 4 लाख 25 हजार देना है। वायरल शपथ पत्र के अनुसार, अजय ने फिर 3 लाख 50 हजार रुपए राजेश को दे दिए और इसका एक वीडियो भी बना लिया। अजय ने राजेश को कहा कि जो पूर्व में ₹150000 उसे दिए गए थे उनमें से पैसे मिलाकर वह ससुराल पक्ष को दे दे ताकि पुलिस के झमेले से बच सके, लेकिन राजेश गोयल ₹75000 और देने के लिए लगातार उसे परेशान कर रहा है।
तो मैंने उन्हें रुपए देने से मना कर दिया।वहीं पैसे लेने का वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा- भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी, आगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल।