गोरखपुर: एम्स इलाके में रहने वाली छात्रा पैदल ही स्कूल आती जाती है। रास्ते में रोहित सिंह उसके साथ छेड़खानी करता है, लेकिन छात्रा उसकी बातों पर ध्यान नहीं देती थी। एक दिन काॅलेज जाते समय शोहदे ने छात्रा का फोटो खींच लिया। उसने फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
गोरखपुर के एम्स इलाके में इंटर की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने एक फोटो रास्ते में जाते समय खींच लिया था, जिसे एडिट कर अश्लील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। उसकी इस हरकत से आजिज छात्रा अवसाद में चली गई हैं।
गुमसुम रह रही छात्रा से जब घरवालों ने पूछताछ की तो छेड़खानी की बात सामने आई। पिता ने थाने में आरोपी दरगहिया निवासी रोहित सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके में रहने वाली छात्रा पैदल ही स्कूल आती जाती है। रास्ते में रोहित सिंह उसके साथ छेड़खानी करता है, लेकिन छात्रा उसकी बातों पर ध्यान नहीं देती थी। एक दिन काॅलेज जाते समय शोहदे ने छात्रा का फोटो खींच लिया। उसने फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इतना ही नहीं उसने फोटो को छात्रा के दोस्तों के पास भी भेज दिया। उसकी हरकतों से परेशान होकर छात्रा अवसाद में चली गई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
