कुडेकेला, 16 मार्च। धर्मजयगढ़ वन मण्डल के छल रेंज में फिर गजराजों की आमद रफ्त शुरू हो गई है। आज सुबह एक दंतैल हाथी ने छाल रेंज के बेहरामार में खेत की ओर गए युवक पर हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि राकेश राठिया खेत की ओर गया था जहाँ हाथी ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच कर जांच प्रारंभ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Previous Articleनिस्तारी पानी के लिए खुलेंगे गंगरेल के गेट, फैसला बहुत जल्द
Next Article रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक