नई दिल्ली:– यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट करने की फीस बढ़ा दी है। पहले आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए ₹50 शुल्क लिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर ₹75 कर दिया गया है और बायोमैट्रिक अपडेट करवाने की फीस भी ₹100 से बढ़कर ₹125 हो गई है। यूआईडीएआई ने 5 साल में पहली बार फीस बढ़ाई है।
5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र वाले बच्चों और किशोरों के लिए बायोमीट्रिक अपडेट अब निशुल्क रहेगा। पहले इसके लिए ₹50 शुल्क लगता था। इन आयु वर्गों में यह बायोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य रहेगा। नवजात बच्चों के लिए आधार कार्ड निशुल्क रहेगा। 5 साल की उम्र पूरी होने पर उनका पहला बायोमीट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है।
इस सर्विस पर नहीं लगेगी कोई फीस
UIDAI ने घर बैठे (होम सर्विस) आधार कार्ड अपडेट कराने की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। अपनी सुविधा अनुसार घर या बताए गए पते पर मशीन मंगाकर आधार अपडेट कराने की फीस अब भी ₹700 ही है। यह सुविधा UIDAI को ईमेल करने के बाद मिल पाती है।