ग्वालियर:– मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक तरफ जहां विपक्ष द्वारा देशभर में वोटर आईडी के फर्जीवाड़े का मामला अभी गर्माया हुआ ही है तो अब जिले के डबरा कस्बे में आधार कार्ड से जुड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एक कुत्ते का आधार कार्ड बना हुआ है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि वायरल हो रहे आधार कार्ड पर कुत्ते का नाम, जन्मतिथि और पूरा पता तक दर्ज है। ये भी की कार्ड पर हूबहू आधार की तरह मेरा आधार मेरी पहचान लिखा है। वहीं अब ये आधार कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई इस कुत्ते का आधार कार्ड है, जब जिला प्रशासन ने इसकी पड़ताल की है तो पता चला है ये पूरी तरह से फर्जी है।