धमतरी:- रविवार रात से धमतरी जिले में बारिश का दौर जारी है. बारिश से किसानों के कृषि कार्य में तेजी आ गई है. लगातार हो रही बारिश से शहर के कई वार्डों की सड़कें जलमग्न भी हो गई हैं. शहर के आमापारा वार्ड सहित बनिया, मकेश्वर वार्ड वाले निचली बस्तियों में पुराने दावे फिर से खारिज हो रहे हैं. लगातार सालों से बनी हुई जलजमाव की समस्या फिर से एक बार लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती हुई दिखाई दे रही है.
आमापारा वार्ड में जलजमाव: दरअसल मानसून की पहली बारिश से ही वार्डों की वर्षों पुरानी समस्या फिर से शुरू हो गई है. नगर निगम ने दावा किया था कि इस साल वाटर लॉगिंग की समस्या नहीं होगी. लेकिन बारिश के शुरुआती दिनों में ही जल जमाव होना शुरू हो गया है. बारिश अगर और ज्यादा होती है तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं.
निचली बस्तियों में भरा पानी: स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तो सिर्फ सड़कों पर पानी भरा है. अगर बारिश और ज्यादा होती है तो बारिश का पानी नालियों के पानी के साथ मिलकर घरों में भी घुस सकता है. नगर निगम हर साल दावे करता है कि इस साल बारिश का पानी सड़कों पर नहीं पहुंचेगा. पर हर साल उसका दावा फेल हो जाता है. बारिश में जलभराव अब एक आम समस्या बन चुकी है. इलाके के पार्षद भी दावा करते हैं कि जलभराव से मुक्ति मिलेगी लेकिन हालात उनके दावों पर हमेशा भारी पड़े हैं.
वार्ड पार्षद की दलील: आमापारा वार्ड पार्षद और नगर निगम के पीडब्ल्यूडी सभापति विजय मोटवानी ने कहा कि जुलाई माह में पानी नही भरने का निश्चित ही हमने दावा किया था. सबसे ज्यादा जलमग्न होता है वो मेरा वार्ड आमापारा वार्ड होता है. निश्चित ही सुशासन की सरकार आने से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से पहले काम जो हमने किया तो 1 करोड़ की स्वीकृति हमने आमापारा वार्ड के लिए लाई.
पाइप लाइन में हेरफेर का आरोप: पार्षद मोटवानी कहते हैं कि जो डीएमएफ फंड से बालक चौक से मकई गार्डन तक पाइपलाइन डालनी थी. ठेकेदार ने NP3 पाइप डालने की बजाय उसने NP2 पाइप डाला. ठेकेदार को तीन बार नोटिस दिया गया कि आप पाइप चेंज कीजिए, NP3 पाइप डालिए, लेकिन वह रिकॉल नहीं हुए, रिटेंडर किया गया, लेकिन रिटेंडर में कोई नहीं आया. फिर से इसका रिटेंडर किया गया है.
कब कनेक्ट होगा पाइपलाइन: विजय मोटवानी ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं कि आमापारा वार्ड में पानी नहीं भरेगा. हमने कहा था कि जुलाई में पानी नहीं भरेगा, लेकिन एक माह और लग सकता है. मैं आमापारा वार्ड वासियों से खेद व्यक्त करता हूं. मैं बार-बार कहना चाहता हूं कि जो आमापारा वार्ड में जलमग्न होता है वह इस वर्ष नहीं होगा. अगर पाइपलाइन कनेक्ट हो जाता है तो. 15-20 दिन में कार्य शुरू हो जाता है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि पानी नहीं भरेगा.