नई दिल्ली: चुनाव से पहले एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल आप नेता संदीप भारद्वाज गुरुवार को खुदकुशी कर ली। संदीप का शव उनके आवास में फंदे पर लटकती मिली थी। शुरुआती जांच में खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लगा है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है। वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप भारद्वाज राजौरी गार्डन में रहते थे। तलाकशुदा संदीप की दो बहनें और एक बेटा है। राजौरी गार्डन में मार्बल का व्यवसाय करने वाले आप नेता स्थानीय मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। पुलिस को गुरुवार शाम 4.40 बजे सूचना मिली थी कि आप नेता संदीप भारद्वाज ने खुदकुशी कर ली। परिजन व स्थानीय लोग उन्हें आप के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।