अभिषेक बच्चन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे हैं. खबरों की मानें तो जूनियर बच्चन यहां फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर ने दर्शन करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
कुछ दिनों पहले अजय देवगन भी वाराणसी बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने आए थे. इस दौरान अभिषेक के फैंस की जबरदस्त भीड़ ने उनका तहे दिल से स्वागत किया.आपको बता दें कि काशी पहुंचे अभिषेक बच्चन का अंदाज देखने लायक था. सफेद कुर्ता-पायजामा में वो अपने पिता अमिताभ बच्चन की परछाई लग रहे थे. इसके साथ ही, सदरी के साथ कंधे पर शॉल लिए उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ का अंदाजा लगाना भी मुश्किल था. इस दौरान अभिषेक ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ सेल्फी भी ली. इन दिनों वाराणसी में अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म भोला की शूटिंग चल रही है.
जिसके लिए एक्टर अजय देवगन पहले से ही काशी में मौजूद हैं. फिल्म अभिनेता अजय देवगन बुधवार सुबह-सुबह गोदौलिया चौराहा पहुंचे. खुली जीप पर अजय देवगन ने चौराहे के चक्कर भी लगाए. अभिषेक बच्चन वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उन्होंने सफेद कुर्ता और पजामा पहना हुआ था. उनके कंधे पर शॉल भी थी.
उनका ये अंदाज फैंस को इतना पसंद आया कि ये लुक तेजी से वायरल होने लगा है. वहीं, अभिषेक ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मंदिर में दर्शन करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं. जिसपर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.