जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ की कंचन नगरी कहे जाने वाले जांजगीर चांपा में शनिवार की सुबह मनहूस साबित हुई. यहां दर्दनाक हादसे में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा कुदरी बैराज में नहाने के लिए गया था. यहीं नहाते नहाते वह गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. डूबने की खबर जैसे ही गांव में मिली लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया.
मृतक की पहचान चिराग साहू के रूप में हुई: मृत बच्चे की पहचान चिराग साहू के रूप में हुई है. वह बिलासपुर के कोटा के लालपुर गांव का रहने वाला था और गर्मी की छुट्टियों में महूदा गांव में वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था. कुदरी बैराज में नहाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस और राहत दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी.बच्चे के शव को चाम्पा बीडीएम अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.- यदुमणि सिदार, एसडीओपी, चांपा
जांजगीर चांपा पुलिस की लोगों से अपील: जांजगीर चांपा पुलिस ने लोगों से अपील कीहै कि वह इस तरह के जलाशय में बिना सुरक्षा उपाय के खुद भी न जाएं और अपने बच्चों को भी जाने से रोकें. बच्चों को तालाब, नदी और बैराज में अकेले जाने से रोके. तभी इस तरह के हादसे के बचा जा सकेगा.