
रायपुर : 3 Labour Died in Sharma Gudakhu Factory राजधानी रायपुर के एक शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे से घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
3 Labour Died in Sharma Gudakhu Factory मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के रिहायशी सदर बाजार इलाके में शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में आज गुड़ाखू मिश्रण की टंकी में गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।