: वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना अहम होता, इसका असर आपके जीवन पर पड़ता है. जानते हैं घर में शौचालय किस दिशा में होना चाहिए.वास्तु टिप्स
1/6घर में शौचायल बनाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है. घर में किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम, जानते हैं इसके लिए कौन सी दिशा होती है सबसे उत्तम.घर में शौचायल बनाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है. घर में किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम, जानते हैं इसके लिए कौन सी दिशा होती है सबसे उत्तम.
2/6अगर आप भी अपने नए घर में शौचालय बनवा रहे हैं तो याद रखें इसके लिए सबसे अच्छी पूर्व दिशा (East Direction) होती है.अगर आप भी अपने नए घर में शौचालय बनवा रहे हैं तो याद रखें इसके लिए सबसे अच्छी पूर्व दिशा (East Direction) होती है.
3/6पूर्व दिशा के बाद अगर दूसरी दिशा की बात करें, तो उत्तर दिशा (North Direction) को सबसे उचित माना जाता है. इस दिशा में टॉयलेट बनाने से जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती.पूर्व दिशा के बाद अगर दूसरी दिशा की बात करें, तो उत्तर दिशा (North Direction) को सबसे उचित माना जाता है. इस दिशा में टॉयलेट बनाने से जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती.
4/6टॉयलेट सीट का मुंह उत्तर (North) या दक्षिण (South) दिशा में होना चाहिए. पूरब-पश्चिम (East-West) दिशा की तरफ मुंह करके कभी भी टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए. साथ ही शौचालय बनाने के लिए दक्षिण (South) और पश्चिम दिशा (West) को भी श्रेष्ठ माना गया है. इन सभी दिशाओं में आप बाथरूम बना सकते हैं.टॉयलेट सीट का मुंह उत्तर (North) या दक्षिण (South) दिशा में होना चाहिए. पूरब-पश्चिम (East-West) दिशा की तरफ मुंह करके कभी भी टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए. साथ ही शौचालय बनाने के लिए दक्षिण (South) और पश्चिम दिशा (West) को भी श्रेष्ठ माना गया है. इन सभी दिशाओं में आप बाथरूम बना सकते हैं
.5/6इस बात का खास ख्याल रखें कि शौचालय के सामने किचन नहीं होना चाहिए, ऐसा होने से वास्तु दोष लगता है.इस बात का खास ख्याल रखें कि शौचालय के सामने किचन नहीं होना चाहिए, ऐसा होने से वास्तु दोष लगता है.
6/6अगर आपका घर भी पुराने समय का बना है और वास्तु के नियमों का पालन करना आपके लिए मु्श्किल है. तो आपको वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने घर के मेन गेट को हमेशा साफ रखें. कोशिश करें घर की दहलीज को थोड़ा ऊंचा बनवाएं और लकड़ी का प्रयोग करें. मेन गेट पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.अगर आपका घर भी पुराने समय का बना है और वास्तु के नियमों का पालन करना आपके लिए मु्श्किल है. तो आपको वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने घर के मेन गेट को हमेशा साफ रखें.
