: ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे उपायों का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति की समस्याओं को झट से दूर कर सकती हैं. अगर आप भी घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ों से परेशान हैं और जल्द ही कुछ समाधान पाना चाहते हैं, तो ये उपाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद वास्तु दोष गृह क्लेश और लड़ाई-झगड़ों का कारण बनते हैं, ऐसे में इससे जल्द छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से ये काम करें.
हिंदू शास्त्रों के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी को शंख बेहद प्रिय है. वहीं भगवान विष्णु भी हाथ में शंख धारण किए रहते हैं. ऐसे में हिंदू धर्म में पूजा के दौरान शंख बजाना शुभ माना गया है. इसे घर में रखने के कई चमत्कारी फायदे हैं. कहते हैं कि जिन घरों में पूजा के बाद नियमित रूप से शंख बजाया जाता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में जानते हैं घर में शंख रखने की इन फायदों के बारे में.
आर्थिक तंगी से मिलता है छुटकारा अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है, और जल्द ही पैसों में खेलना चाहते हैं, तो हर शुक्रवार मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद शंख जरूर बजाएं. इससे घर में बरकत होती है, खूब धन आता है और सुख -समृद्धि की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, घर में शंख बजाने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं. घर में रोजाना पूजन के बाद शंख बजाया जाता है और वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.
घर में शंख की विधि-विधान से पूजा करने पर भघवान विष्णु और मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहते हैं. घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती. करें मां लक्ष्मी का अभिषेक घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, घर में हो रहे लड़ाई-झगड़ों से निपटने और परिवार के सदस्यों की तरक्की में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए शंख में जल भरकर उस जल को पूरे घर में छिड़कने से नकारात्मकता दूर होती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शंख में जल भरकर मां लक्ष्मी का अभिषेक करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और भोलेनाथ प्रसन्न होकर हर मुराद पूरी करते हैं.
शंख में पानी रखकर पीने से होगा लाभ डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई अस्थमा का मरीज डॉक्टर की सलाह से रोज शंख बजाता है, तो उन्हें विशेष लाभ होता है. वहीं, अगर आपको हड्डियों में दर्द या फिर कोई अन्य समस्या है, तो शंख में रखा हुआ पानी पिएं. इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी. इसके साथ ही पानी में कैल्शियम, फास्फोरस और गंधक होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है.
