
डभरा:-जिले के थाना डभरा क्षेत्र की घटना है जहां नगर डभरा स्थित इंडियन बैंक के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम में 28 एवं 29 मार्च के दरमियान रात्रि चोरी की नियत से एटीएम में घुसकर रॉड पेचकस फ्लॉस अन्य सामानों के साथ एटीएम को तोड़ रहा था आज रात्रि में एस डी ओ पी डभरा बी एस खूंटियां को एटीएम मुख्यालय से फोन आया तो इसकी सूचना तत्काल थाना डभरा के अधिकारियों को दी गई तब पुलिस टीम एसबीआई एटीएम के पास पहुंचे तो अज्ञात ब्यक्ति द्वारा एटीएम में तोड़-फोड़ करते हुए देखा वही मौके पर ही पकड़ लिया गया पुलिस आरोपी राजकिशन चौहान के विरुद्ध धारा 457,380,511,427 भादवि लोक संपत्ति निवारण अधीनियम 03 के मामला कायम किया गया डभरा इलाहाबाद बैंक के पास एस बी आई ए टी एम में कोई अज्ञात ब्यकित ए टी एम बूथ में तोड फोड व चोरी करने के लिये घुसा है तत्काल कार्यावाही हेतु पहूचने निर्देशीत करने पर हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुचे आरोपी को ए.टी.एम. बूथ में तोड फोड घटना कारीत करते पकडे आरोपी रात्रि में एटीएम बूथ में चोरी के नियत से घुसकर तोड फोड कर लोक संपती को नुकसान किया व चोरी करने का प्रयास किया है जहां प्रार्थी के रिर्पोट पर अपराध पंजीबंध किया गया जो संवेदनशील प्रकरण होने से पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा . एवं अनु.अधि.पु चंद्रपुर डभरा बी.एस.खुंटीया के द्वारा तत्काल कार्यावाही करने आवश्यक दिशा निर्देश देने पर आरोपी राजकिशन चौहान पिता उम्र 19 लक्ष्मीनारायण चौहान साकिन जवाली थाना डभरा को विधिवत धारा 457,380,511,427 , भा.द.वि.एवं धारा 03 लोक संपत्ती निवारण अधि.के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक .रिमांड पर भेजा गया