जन्म से कोई महान नहीं होता , महान होने के लिए कर्म करना पड़ता है
वीरता पदक प्राप्त रामकुमार टोप्पो का हुआ सम्मान
मैनपाट, 14 दिसंबर। स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम विद्यालय द्वारा राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त मैनपाट के कोटछाल निवासी सैनिक रामकुमार टोप्पो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान रामकुमार टोप्पो ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आपको कुछ बनना है तो पहले दिन से ही मेहनत करना पड़ेगा। क्योंकि कल कभी नही आता। आपको लक्ष्य निर्धारित करके उसके लिए हर दिन मेहनत करना है। सफलता का कोई शार्ट कट नही होता। परिस्थिति कैसी भी हो ,अगर आपने अपने मन में दृढ़ निश्चय कर लिया है तो आपका लक्ष्य आपको मिलेगा ही। मेजर रामकुमार टोप्पो ने छात्रों को बार्डर की विपरीत परिस्थियों से अवगत कराया कि किस तरह से देश की सुरक्षा के लिए माईनस डिग्री में भी दिन रात खड़े रहना पड़ता है। श्री टोप्पो ने कहा कि मैनपाट में बहुत प्रतिभाएं है आने वाले समय में सभी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। इसके पहले रामकुमार टोप्पो के नर्मदापुर आगमन पर हायर सेकेंडरी नर्मदापुर, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम विद्यालय, आई टी आई नर्मदापुर, डी ए वी नर्मदापुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नर्मदापुर, कन्या पूर्व मा शा नर्मदापुर के छात्रों द्वारा वीर सैनिक का जोरदार स्वागत किया गया। ततपश्चात आयोजित कार्यक्रम में शाल , श्री फल व मोमेंटो देकर रामकुमार टोप्पो को सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण एबीईओ तजमुल हसन द्वारा दिया गया। उसके बाद कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव , जनपद अध्यक्षा उर्मिला खेस, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नागेश्वर यादव , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव , पत्रकार कुंजबिहारी गुप्ता व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय ने भी सम्बोधित किया। अंत मे आभार प्रदर्शन स्वामी आत्मा नंद के प्राचार्य हेमचरण पटेल ने किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन पुरुषोत्तम पुरोहित,प्रियंका सोनी व पल्लवी गुप्ता ने किया। इस दौरान हायर सेकेंडरी के प्राचार्य प्रदीप गुप्ता , विजय सिंह, महेश यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, संतोष तिर्की,राकेश कैवर्तय, निराकार पटेल,रोशनी कुजूर, रफेल बेक सहित शिक्षक व सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।