: हिंदी समेत लगभग 11 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार को दूसरी शादी कर ली. उनकी दूसरी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है. अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है, उसी के साथ ही लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर रुपाली कौन हैं? रुपाली असम की रहने वाली हैं. रुपाली ने बताया कि कुछ समय पहले ही आशीष विद्यार्थी के साथ उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया.
वहीं फिर 25 मई को दोनों ने कोलकता में परिवार वाले और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचा ली. दोनों ने कोर्ट मैरिज की है.क्या काम करती हैं रुपाली बरुआ?जहां एक तरफ आशीष फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं और उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी रुपाली एक फैशन एंटरप्रेन्योर हैं, वो फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कोलकता में अपना फैशन स्टोर भी चलाती हैं.