मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी इन दिनों ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं. एक इवेंट में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बोल दिया गया था, जिसके चलते सोशल मीडिया का एक हिस्सा उनपर जमकर बरस रहा है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि आज की महिलाएं एक मोटी कमाई करने वाला सेटल पति चाहती हैं और घर के आर्थिक मसलों में कोई योगदान नहीं देना चाहतीं. साथ ही सोनाली ने आज की महिलाओं को आलसी भी बताया था.
सोनाली ने कहा था, ‘भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं. वो बॉयफ्रेंड या पति चाहती हैं, जो अच्छा कमाता हो. जिसके पास अपना घर हो. जिसे रेगुलर इंक्रीमेंट मिलते हों. लेकिन इन सबके बीच महिलाएं अपने पैर जमाना भूल जाती हैं. महिलाओं को नहीं पता कि वो क्या करेंगी.’ उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं सभी से कहूंगी कि ऐसी महिलाओं को अपने घर लाएं जो लायक हों और अपने लिए कमाई कर सकें.
जो कह सकें कि हां मुझे इस घर में फ्रिज चाहिए आप इसके आधे पैसे दो, आधे मैं देती हूं.’सोनाली कुलकर्णी की इस बात को सुनकर ट्विटर पर तहलका मच गया है. कई मर्द इस बयान के बाद एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने बिल्कुल सच कहा है. कुछ ने सोनाली को अपनी बात के लिए बहादुर भी बता दिया है. वहीं महिलाएं सोनाली कुलकर्णी की बात पर भड़क उठी हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस की सोच में बहुत बड़ा खोट है. यूजर्स ने लगाई लताड़एक यूजर ने सोनाली के वायरल बयान पर कमेंट किया, ‘ट्विटर को वर्चुअल थप्पड़ इन्वेन्ट करना चाहिए. लड़कियां आलसी नहीं होतीं. भारत के आधे से ज्यादा परिवार अपनी बेटियों को करियर बनाने की परवरिश नहीं देतीं.
वो उन्हें पढ़ाती हैं ताकि उन्हें अच्छे पति मिल सकें. वो अपनी बेटियों को ये सिखाकर बड़ा करती हैं कि शादी ही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल होगा ना कि करियर.’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मर्दों का वैलिडेशन पाने की जरूर सही में शर्मिंदा करने वाली है. मैंने ‘कम पढ़ी लिखी’ महिलाओं को अपने साथी मर्द के बराबर मेहनत करते देखा है. इसके बाद वो घर पर आकर घर के काम भी करती हैं, जबकि ‘थका-हारा’ पति सोकर आराम करता है.