
आदित्य नारायण के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं। आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। सिंगर ने इसके बारे में खुद खुलासा किया है। आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी श्वेता की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। बच्चे के आने की खुशी में उत्साहित आदित्य ने बताया- ‘श्वेता और मैं अपने जीवन के इस नए चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह एकदम अलग ही फीलिंग है। मुझे हमेशा से बच्चों का शौक रहा है और मैं किसी ना किसी दिन पिता बनना चाहता था। अब, श्वेता को और काम करना पड़ सकता है क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं। हमने हाल ही में एक शरारती गोल्डन रिट्रीवर भी अपनाया है। हमारा घर जल्द ही हैओक्टेन एनर्जी से फलफूल रहा होगा।’