त्रिलोचन चक्रवर्ती
थाना परिसर पोडी में थाना प्रभारी की अध्यक्षता मे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मौजूद थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से कहा कि आप सभी आपसी सौहार्द बनाये रखें, दूर्गा पुजा के जो गाइलाइन है, जैसे जैसे डीजे नही बजाने का तो डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, बैठक के जरिए दुर्गा पूजा में शांति बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किए गए। मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने, धर्म की आड़ में किसी अन्य समुदाय को ठेस पहुंचाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाल असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिमा लाने व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे का इस्तेमाल पूर्णता बंद रहेगा। मौके पर कई पूजा समितियों, डीजे संचालको ,मीडिया के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस बैठक में उपस्थित थे।