
, टीवी 36 हिंदुस्तान विनोद गुप्ता बलरामपुर
छत्तीसगढ़ -: कोविड अनुरूप व्यवहार पालन करने की दिलाई गई शपथ, मास्क न पहनने वालों से वसूले गये 11 हजार 500 रूपयेहोम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हो रही है सतत् निगरानी, स्वास्थ्य पर रखी जा रही है नजरआपात स्थिति में होम आइसोलेशन टीम को दें सूचनाजिले में कोविड संक्रमण के 313 मरीज सक्रिय, 101 संक्रमित मरीज हुए ठीकबलरामपुर 17 जनवरी 2022/ कोविड-19 के पहली लहर, दूसरी लहर के बाद अब संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के बढ़ने से जन सामान्य प्रभावित हुआ है और इसकी रोकथाम जरूरी है। संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए नगर से लेकर दूरस्थ वनांचलों तक मैदानी अमला सक्रियता के साथ जुट गया है। एक ओर जहां बिहान की महिलाएं दीवारों व गांव के प्रमुख चौक-चौराहों आदि में कोरोना से जुड़ी जानकारियां लिख रही हैं। वहीं क्षेत्रीय भाषा में मुनादी के माध्यम से संक्रमण से बचाव के बारे में बताया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए महिलाएं मास्क की अनिवार्यता, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के नियम पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं। साथ ही लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने हेतु कहा जा रहा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन से जानकारी न छुपाने की अपील की जा रही है