आज अनुविभाग पोड़ी उपरोड़ा में covid 19 महामारी से फैले संक्रमण से निपटने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया सहयोग आर्थिक सहयोग 10000 तहसीलदार सोनित मेरिया के द्वारा 5000 एवं विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी एल एस जोगी के द्वारा 5000 एवं श्रीमती जोगी के द्वारा 5000 नगद धन राशि आर्थिक सहयोग दिया गया। इस धन राशि से covid 19 के लिए आवश्यक मशीने पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, एवं अन्य मेडिकल वस्तुएं, क्रय की जायेगी।
इस हेतु धन राशि के संग्रहण के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोंडी उपरोड़ा को नोडल बनाया गया है। सर्व अनुविभाग प्रमुख अधिकारी एवं सर्व कर्मचारी अनुविभाग पोड़ी उपरोड़ा से मेरा अपील है कि आप सभी लोग भी यथा शक्ति इस महामारी से हमारे ब्लॉक के लोंगों को बचाने के लिए यथा संभव दान करने का कष्ट करेंगे। जिसके लिए एल एस जोगी beo पोंडी के account number में आप दान कर सकते हैं।