रिपोर्टर-अरमान रज़ा सीतापुर/सरगुज़ा

सीतापुर।विकास खण्ड सीतापुर के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेन्टर – सोनतराई के अंतर्गत ग्राम पंचायत- बमलाया में स्वास्थ्य विभाग सीतापुर एवं C3 संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बसारत अली के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों के लिये किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सी3 के बसारत अली के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में लगभग 35-40 किशोर किशोरियों एवं मितानिन श्रीमती रम्भा महंत, हरमुनिया, सबीना एवं गांव के पंचायत प्रतिनिधि श्रीमती सभापति (पंच) और गाँव के ग्रामीण शामिल हुये। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोर किशोरियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता,चित्र कला प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया जिसमें सभी किशोर किशोरियों ने अपने रूचि के अनुसार बड़े उत्साह के साथ भाग लिए और प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम में C3 संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बसारत अली के द्वारा उपस्थित लोगों को RKSK के 6 घटक जैसे पोषण आहार, असंचारी रोग, नशीले पदार्थों का दुरुपयोग,घरेलू हिंसा,लिंग आधारित हिंसा, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,शारिरिक, मानसिक बदलाव तथा लड़का और लड़की में होने वाले भेदभाव के रोकथाम तथा इस प्रकार की रूढ़ीवाद प्रथा को दूर करने के बारे में उन्हें बताकर लोगों को जागरूक किया गया। और उस सेक्शन के स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता, विजय सिंह पैकरा द्वारा संतुलित आहार लेने के फायदे के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया गया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चित्रकला में रेखा पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं रंगोली प्रतियोगिता में रीमा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किशोर किशोरियों को श्रीमती सभापति जी के द्वारा स्मारक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में , गांव के समस्त मितानिनों का सराहनीय योगदान रहा। प्रोग्राम के बाद सभी को स्वापल्हार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।