रायपुर, 12 अगस्त। इंडियन आर्मी में छत्तीसगढ़ की महिला अभ्यार्थियों की बड़े पैमाने पर भर्ती होगी। करीब 2 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।
महिला अग्निवीर की सेवा अवधि कुल चार साल की होगी। इसमें अधिकतम 17 से 23 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास हैं। इंडियन आर्मी की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, और किसी तरह की भर्ती में दिक्कत होने पर जिला सैनिक कल्याण, सीएमओ दफ्तर के पास मोतीबाग चौक शास्त्री बाजार में संपर्क कर सकते हैं। यह पहला मौका है जब एक साथ इंडियन आर्मी में विशेषकर छत्तीसगढ़ महिलाओं की भर्ती होने जा रही है। (Indian Army Female Agniveer Bharti 2022)
भारतीय सेना छत्तीसगढ़ से बहुत ही जल्दी बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती करेगी। सेना में करीब 2000 पदों पर महिला अग्निवीरों की भर्ती की जायेगी। इसके लिए सेना की ओर से विज्ञापन भी ज़ारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि इसके लिए 17 वर्ष से लेकर 23 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगीं। जिन्हे 4 वर्ष के लिए सेना में अपनी सेवा देनी होगी। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं और 12वीं रखी गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।महिला आर्मी भर्ती रैली 2022 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – joinindianarmy.nic.in
ऐसे करें आवदेन: इच्छुक महिला अभ्यर्थी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर लें. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. जिसके लिए मुख्य पृष्ठ पर Army Female Agniveer Online Form लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में सबमिट करने के बाद Army Female Agniveer Application Form का प्रिंट आउट निकाल कर आपने पास अपने संदर्भ के लिए रखे रहें.
परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं सम्पर्क: ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक, रायपुर छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं.