
बिहार
जमुई में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई। इसका लाइव वीडियो सामने आया है। जहां स्टेज पर ऑर्केस्ट्रा चल रहा था। इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग के लिए पिस्टल निकाली। पहले वो पिस्टल को आसमान की ओर कर के फायर करने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी पिस्टल फंस जाती है। वो अपने सीने के पास पिस्टल को लाकर उसे ठीक करने की कोशिश करता है। इतने में पिस्टल से गोली चल जाती है। जो सामने खड़े उसके भाई के सीने में लग जाती है।
घटना गुरुवार देर शाम खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है घायल युवक की पहचान नवडीहा गांव निवासी नगीना गोस्वामी के बेटे दिवाकर कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक की पत्नी फूल कुमारी ने बताया कि नवडीहा गांव में होली को लेकर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया था
गोली फायर होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। बताया जाता है कि जिस युवक ने गोली चलाई है वह रिश्ते में दिवाकर का भाई है। दिवाकर के सीने से गोली तो निकाल ली गई है, लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग की सूचना मिली और एक वीडियो भी सामने आया
बिहार में गुंडागर्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है… आज बिहार के जमुई में आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को सीने में गोली लग गई.. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.@JamuiPolice @bihar_police pic.twitter.com/HpfDEShEtT
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) March 10, 2023