नई दिल्ली। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है. शातिर आरोपी गुजरात और एमसीडी चुनाव में दिलचस्पी ले रहा है. जानकारी के मुताबिक आफताब ने सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक शातिर आरोपी आफताब चुनाव के मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों से बात करता है. वह पुलिसकर्मियों से चुनाव से जुड़े सवाल पूछता है. साथ ही ये बातचीत करता है कि कौन जीत रहा है, किसकी सरकार बन रही है. हालांकि आफताब जेल में सामान्य तरीके से रह रहा है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल लेकर पहुंची थी, इस दौरान जेल की वैन पर हमला हुआ था. लेकिन इसके बावजूद आफताब को कोई डर नहीं है.
