
रायपुर :- भाजपा संगठन ने रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पद की जिम्मेदारी आज शाम वरिष्ठ पार्षद श्रीमती मीनल चौबे को सौंप दी। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष पद के लिए श्रीमती चौबे के अलावा एक अन्य वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौर प्रबल दावेदार थे। राठौर नगर निगम की पिछली निर्वाचित परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सम्हाल भी चुके थे। बहरहाल भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से नियुक्त नेता प्रतिपक्ष चुनाव संयोजक विक्रम उसेन्डी ने आज शाम निगम नेता प्रतिपक्ष के लिए श्रीमती मीनल चौबे के नाम की घोषणा कर दी।