नई दिल्ली:- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर ED ने कसा शिकंजा, केंद्रीय एजेंसी की टीम उनके आवास पर पहुंची पर सोरेन का पता अबतक नहीं चल सका है।
बीते पूरे दिन सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर डेरा डालने के बाद ईडी की टीम देर रात उनके घर से निकली। टीम को यहां सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन जाते वक्त टीम उनकी BMW कार अपने साथ ले गई। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री को लेकर हवाईअड्डों पर ED की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष गठबंधन के विधायकों को अपने बैग और सामान के साथ रांची में एक जगह इकट्ठा होने के लिए कहा गया है और उनकी जानकारी के मुताबिक कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव आया है।