रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए, जिसमें भाजपा ने कांग्रेस को बुरी तरह से पछाड़ दिया। नतीजों के बाद सियासत गरमाई हुई है। वहीं बीजेपी की जीत के बाद आज सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बैठक लेंगे। वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।
बता दें कि, भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। पार्टी ने विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें जीत ली, जबकि सबसे पुरानी पार्टी को 35 सीटें मिलीं, जो पिछले चुनाव में मिली 68 सीटों से बहुत दूर हैं।
 
		