नई दिल्ली:– भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। पिछला एक साल काफी उठा-पटक भरा रहा है। कोच बदला, पूरा सपोर्ट स्टाफ बदला, कप्तान बदले, टीमों में बड़े बदलाव हुए और अब हाल में कई दिग्गजों के एक के बाद एक संन्यास की खबरों ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है। सबसे ताजा नाम विराट कोहली का है जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने के बाद से तीन महान खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब चौथा खिलाड़ी कौन होगा आपको बताते हैं।
एक के बाद एक संन्यास
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया था तब वो एक सूझबूझ भरा फैसला और उम्र को देखते हुए, युवाओं को मौका देने की तरफ एक बड़ा सराहनीय कदम था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अचानक से रिटायरमेंट की झड़ी लगना थोड़ा अजीब है।
विराट ने कहा सफेद जर्सी को अलविदा
मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज से ठीक पहले संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया है।
कुछ दिन पहले रोहित हुए थे रिटायर
कुछ ही दिन पहले की बात है जब भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला सुना दिया था। उस फैसले से लोग हैरान तो नहीं थे क्योंकि रोहित टेस्ट क्रिकेट में अपने व्यक्तिगत फॉर्म से जूझ रहे थे, हालांकि फिर भी फैंस हिटमैन के जाने से उदास हैं।
उससे पहले अश्विन ने दिया था झटका
वहीं रोहित और विराट से पहले एक और बड़ा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह गया था। वो थे रविचंद्रन अश्विन। तमाम विवादों और कयासों के बीच अश्विन ने बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था।
बहुत बड़ा नुकसान
इन तीन महान खिलाड़ियों का टेस्ट टीम से जाना भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सफर को एक बड़ी क्षति है। एक ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई करना आसान नहीं हो पाएगा। भविष्य में इनके जैसे सितारे ढूंढना मुश्किल काम रहेगा।
गौतम गंभीर जब से कोच बने हैं, उनके और सीनियर खिलाड़ियों के बीच खटपट की खबरें आती ही रही हैं। ऐसी खबरें उनके कोच बनने से ठीक पहले ही शुरू हो गई थीं। सीनियर खिलाड़ियों से उनके कुछ मतभेद हैं या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना तय है कि गंभीर भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और शायद अब सीनियर खिलाड़ी उनके प्लान में फिट नहीं बैठते।
अब चौथा खिलाड़ी कौन
अब सवाल ये हैं कि जिस चौथे खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कौन होगा। दरअसल, खबरों की मानें तो जल्द ही रविंद्र जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं और वो इंग्लैंड दौरे से पहले भी हो सकता है। जब रोहित और विराट ने टेस्ट से संन्यास लिया था, उसके ठीक बाद जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, क्या ऐसा टेस्ट में भी होगा, ये देखने वाली बात रहेगी।
