कोरबा/ राज्य विधिक स्टेट प्लान आफ एक्शन अनुसार माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू सर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन एवं सचिव कुमारी डिपल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में समाचार पत्रों, समाचारों में प्रकाशित खबरों : अनुभाग पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत अड़सरा के आश्रित ग्राम केंदई (पंडों पारा ) रानी अटारी? विजय बेस्ट कोल माइंस (कोल पॉल्यूशन )के सत्य साक्षों को संकलित कर वास्तविक प्रतिवेदन न्यायालय को प्रस्तुत करने एवं विधिक जागरूकता के माध्यम लोगों को संक्रमण की विभीषिका से बचाने विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने अधिकार मित्रों की एक संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 12/04/2025 को प्रभावित गांव रवाना किया गया।
दुर्गम बीहड़ सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहुंच जागरूकता शिविर के माध्यम अधिकार मित्र रमाकांत दुबे, रवि सोनी,सफीन दास महंत जिला मुख्यालय से 124 किलोमीटर दूर पहुचकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले महिला अधिकारों ,घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट दहेज प्रताड़ना, शिक्षा के अधिकार, बाल अपराध, टोनही प्रताड़ना, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 लोक अदालत के फायदे की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
साक्ष्य संकलनअवलोकन दौरान पाया गया कुछ बच्चों, कुछ बड़ों के शरीर पर खाज खुजली दाग धब्बों के निसान विद्यमान थे जिन्हें साफ सफाई स्वच्छता अपनाने प्रेरित किया गया पानी की टंकी को साफ कराया गया संक्रमण है या कोई गंभीर बीमारी जिस पर काबू पाने उचित उपचार डॉक्टरों की सलाह पर आम जनों की समस्याओं (स्वास्थ्य शिक्षा पानी कृषि रोजगार ) संबंधी समस्याओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव के निर्देश पर गंभीरता से सुनकर न्यायालय को फोटो वीडियो के माध्यम से आवगत कराया गया।
चर्चा परिचर्चा में सामाजिक न्याय के परिप्रेक्ष्य उद्देश्य आर्थिक सक्षमता बढ़ाने समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन सहित मानव अधिकार अंतर्गत अनेकों अधिकारों को बताते हुए रहने का अधिकार, पढ़ने का अधिकार, बाहर आने-जाने का अधिकार खाने-पीने का अधिकार आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। महिलाओं एवं बालकों के लिए अधिकार है तो गरीबों के लिए भी अधिकार है। वृद्धजनों के लिए भी अधिकार है। इस प्रकार अधिकारों की श्रृंखला में हम जितना अधिक अपने अधिकारों को जानते है उतना ही हम सक्षम होते है अधिकारों के बारे में जितनी ज्यादा जानकारी होगी, लोग उतना ही सुरक्षित रहेंगे। अधिकारों की जानकारी के अभाव में न तो स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं और न ही अपने परिवार या समाज को सुरक्षित रख सकते हैं हम जितना अधिक जानकारी लेते जाते हैं उतनी ही अधिक हमारी विशेषज्ञता बढ़ती है। रोजमर्रा कार्यो में ऐसा कोई कार्य नहीं हैं जिसमें नियम ना हो।
कु0 डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों उद्देश्यों एवं संरचना के बारे में बताया गया तथा एक्ट के प्रावधानों के बारे में जानकारियां दी गई।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणजन बुद्धू साय, बाबूलाल जय लाल चेतू पवन सिंह आयाम ज्ञान सहाय राजकुमार यादव महिलाओं बच्चों सहित plv रमाकांत दुबे,सफीन दास महंत रवि सोनी उपस्थित रहे।
टीप:–
संक्रमण है या साफ सफाई की कमी, या अज्ञानता बिना परीक्षण रिपोर्टों के कहना वाजिब नहीं?
रमाकांत दुबे
रवि सोनी
सफीन दास महंत
