नई दिल्ली:– ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता टकराव भारत के शेयर बाजार को रास नहीं आया. जिसकी वजह से देश की आठ दिग्गज कंपनियों को मोटा नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. उसके बाद देश के तीन सबसे बड़े बैंकों को भी नुकसान उठाना पड़ा. लिस्ट में टीसीएस कंपनी भी है, जिसे सबसे कब नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर दो कंपनियां ऐसी भी रही कि जिन्हें काफी फायदा हुआ है. इस दबाव वाले हफ्ते में देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल और बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस को अच्छा फायदा हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के ज्वाइंट मार्केट कैप में 1,60,314.48 करोड़ रुपए की कमी आई, जिसमें सबसे अधिक झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा, जो इक्विटी में सुस्ती के रुझान के अनुरूप है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन-कौन सी कंपनियों को नुकसान और देश की दो बड़ी कंपनियों को मोटा फायदा हुआ है.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन में 59,799.34 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है और मार्केट कैप 18,64,436.42 करोड़ रुपए पर आ गया है.
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 30,185.36 करोड़ रुपये घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपये रह गया.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 27,062.52 करोड़ रुपए घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपए पर आ गया है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 18,429.34 करोड़ रुपए घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपए रह गया.
देश की बड़ी फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,798.85 करोड़ रुपए घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपए रह गया.
देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी का मूल्यांकन 8,321.89 करोड़ रुपए घटकर 5,29,972.97 करोड़ रुपए पर आ गया है.
देश की सबसे बड़ी लिस्टेड टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का मूल्यांकन 2,138.29 करोड़ रुपए घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपए रह गया.
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के वैल्यूएशन में सबसे कम 578.89 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 12,45,418.09 करोड़ रुपए रह गया.
इन कंपनियों को बड़ा फायदा
वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते ऑपरेशन सिंदूर और भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव में सबसे ज्यादा फायदा जिन दो कंपनियों को हुआ है. उसमें देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस है. पहले बात एचयूएल की करें तो पिछले कंपनी के मार्केट कैप में 2,537.56 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन बढ़कर 5,48,382.85 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं दूसरी ओर इंफोसिस के मार्केट कैप में 415.33 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कंपनी का मार्केट कैप 6,26,083.70 करोड़ रुपए हो गया.