
भुवनेश्वर : Government reduced summer vacation ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते हुई अकादमिक दिवसों की क्षतिपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ग्रीष्मावकाश अवधि को छोटा करने का फैसला किया है।
राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों, सरकारी एव गैर डिग्री महाविद्यालयों, अध्यापक शिक्षण संस्थानों को भेजे पत्र में उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव शास्वत मिश्रा ने कहा कि इस साल अवकाश केवल पहली जून से 16 जून तक की संक्षिप्त अवधि के लिए होगा। पहले ग्रीष्मावकाश 45 दिनों का हुआ करता था।
पत्र में कहा गया है, ‘‘ ग्रीष्मावकाश छोटा करने से आशा है कि उच्च शिक्षण संस्थान अपनी सभी अकादमिक गतिविधियां समय पर पूरा कर लेंगे। यदि जरूरत महसूस हुई तो छुट्टियों एवं कार्य दिवसों पर उपयुक्त रूप से शिक्षण अवधि बढ़ाकर अतिरिक्त कक्षाएं ली जानी चाहिए।’’ पत्र में कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों के अध्यापक एवं अन्य कर्मी अब ग्रीष्मावकाश के एवज में अतिरिक्त आनुपातिक अर्जित अवकाश के हकदार होंगे।
पहले स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग ने विद्यालयों की गर्मियों की छुट्टी घटाने की घोषणा की थी। इस बार विद्यालयों में छह जनू से 16 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। पहले यह करीब 50 दिनों का हुआ करता था।