जशपुरनगर:- जशपुर के कुनकुरी में खाप पंचायत की तर्ज पर एक समाज ने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार शामिल होने से मना कर दिया बल्कि समाज के श्मशान में अंतिम संस्कार करने से भी मना करते रहे । समाज की क्रूरता का दंश झेलती मृत बाप की विधवा बेटी आखिर में पुलिस और प्रशासन के शरण मे आयी तब जाकर उसका अंतिम संस्कार हुआ।एक महिला ने गैर समाज के व्यक्ति से शादी कर ली थी और फिर बाद में जब उसके पति की मौत हुई तो महिला ने समाज को आर्थिक दण्ड नही भरा था जिसकी सजा उसे आज मिल रही है।हुआ ये कि विधवा तारा के पिता की आज जब मौत हो गयी तो उंसके पति की मौत के बाद समाज को आर्थिक दंड नही भरने के मामले को लेकर समाज के लोग नाराज हो गए और उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया नतीजतन विधवा तारा के पिता की लाश घर में पड़ी रही । समाज द्वारा यह फरमान भी सुनाया गया कि बाप की लाश दफनाने के लिए न तो कांधा देंगे,न जमीन ।
थक – हारकर ताराबाई ने सरपँच और पुलिस से लाश दफनाने के लिए सहायता मांगी। सरपँच तारामनी लकड़ा ने थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को सामाजिक बहिष्कार की बात बताई । जिसपर एसपी बालाजी राव सोमावार से मार्गदर्शन लेकर भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ बूढ़ीडेरा बस्ती पहुंचे। वहां जाने पर पता चला कि मृतक खिरोराम मलार 70 वर्ष की आज सुबह 3 बजे बमौत हो गई थी। मृतक की बेटी तारामनी ने थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को बताया कि उसने दूसरी जाति के लड़के बबलू सिंह से शादी की थी । जिसकी मौत पानी मे डूबने से हो गई थी। जिसका मुआवजा सरकार ने 4 लाख रुपया दिया था । जिसपर समाज के लोगों की नजर थी । सामाजिक दंड 15 हजार रुपए भरने का फरमान हुआ जिसे पूरा नहीं दे पाने से पिता की लाश को कोई कंधा देने को तैयार नहीं है।
इसे भी पढ़ें –देश में “डबल म्यूटेंट” खतरे की घंटी, पहली बार भारत के किसी उच्च अधिकारी ने दिया इतना बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
पुरा मामला सामने आने पर पूलिस ने इस विवाद को निपटाने की पहल करते हुए थाना प्रभारी ने समाज के लोगों को बुलवाया और उनकी बात सुनी । दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद यह तय हुआ कि मृतक का इसमें कोई दोष नहीं है। बेटी की इच्छा है पिता की लाश को उसके दामाद की कब्र के बगल में दफनाने की तो उसे वहीं दफनाया जाए। कानून की भाषा में जब समाज के लोगों को बात समझाई गई तब मामला शांत हुआ । इसके बावजूद समाज के लोग मृतक को कंधा देने नहीं आये और न ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मृतक का अंतिम संस्कार उसकी बेटियों और दामादों ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में किया ।
भास्कर शर्मा थाना प्रभारी कुनकुरी ने समाजिक बहिष्कार की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सामाजिक बहिष्कार करने वाले सामाजिक नेताओ के विरुद्ध कार्यवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार नहीं करने देने की शिकायत पर गांव पहुंचे थे जहाँ समझाईश देकर मृतक का ससम्मान अंतिम संस्कार करा दिया गया है। समाजिक बहिष्कार करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी ।