राजस्थान:- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है. ऐसे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में बदलाव की बारी है. कांग्रेस कभी भी नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ की घोषणा कर सकती है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सचिन पायलट को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ये नेता हैं शामिल
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में हरीश चौधरी, महेंद्र जीत सिंह मालवीय जैसे नेताओं का नाम बताया जा रहा है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाए.
सचिन पायलट इसलिए बन सकते हैं PCC चीफ
2013 में कांग्रेस की करारी हार के बाद जब सचिन पायलट को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो उन्होंने पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में 21 सीटों से 90 सीटों पर पहुंचा दिया था. इसलिए इस बार भी पार्टी सचिन पायलट पर दांव खेल सकती है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की हालत एक बार फिर कमजोर हो गई है. पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे चेहरे की तलाश है जो कार्यकर्ताओं में जान फूंक सके. ऐसे में संगठन को मजबूत और युवा नेतृत्व देने के लिए पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
