नई दिल्ली:– भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई और आसान सुविधा शुरू की है. अब आप घर बैठे BSNL का नया सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, वो भी बिना कहीं गए. यह सेवा उस समय शुरू की गई है जब BSNL ने हैदराबाद में अपनी 5G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च भी कर दिया है. सिम कार्ड की होम डिलीवरी को आसान बनाने के लिए BSNL ने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जहां से ग्राहक सिर्फ कुछ स्टेप्स में सिम कार्ड मंगवा सकते हैं.
इस वेबसाइट पर जाकर ग्राहक अपना पिन कोड, नाम और एक दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें यह विकल्प मिलेगा कि सिम कार्ड खुद के लिए चाहिए, परिवार के किसी सदस्य के लिए या किसी जान-पहचान वाले के लिए. यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार के कनेक्शन के लिए उपलब्ध है.
कैसे काम करता है यह सिस्टम?
ग्राहक जब वेबसाइट पर जरूरी जानकारी भरते हैं, तो दिए गए वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है. OTP डालने के बाद आपकी KYC प्रक्रिया पूरी हो जाती है और सिम डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है
अगर किसी को इस प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है, तो BSNL ने एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया है – 1800-180-1503 यहां कॉल करके ग्राहक अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.
5G और किफायती प्लान्स से बढ़ी BSNL की डिमांड
BSNL इस समय भारत में अपने 4G और 5G नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रहा है. कंपनी का लक्ष्य है कि जल्द देशभर में 1 लाख 4G साइट्स चालू कर दी जाएं. इसके साथ ही 5G सर्विस भी शहरों में शुरू की जा रही है. हाल ही में कंपनी ने Q-5G FWA सर्विस भी कुछ शहरों में लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹999 प्रति माह है और इसमें 100 Mbps की स्पीड मिलती है.
BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वजह से अब लोग तेजी से इसके सिम कार्ड्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं. निजी टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में BSNL के प्लान्स किफायती हैं, जिससे इसका डिमांड तेजी से बढ़ रहा है.