रायपुर/भिलाई:- कोरोना काल में कई आगजनी के बाद फिर एक बार आग का हमला सामने आया है पुरानी भिलाई थाने के सामने एम्बुलेंस में अचानक लगी आग, कोई हताहत नहीं, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू|भिलाई,पुरानी भिलाई थाने के सामने चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई थाने के सामने एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। मुंबई-कोलकाता हाईवे पर बीचोंबीच सड़क पर एम्बुलेंस धू-धूकर जलने लगी। एम्बुलेंस का ड्राइवर किसी तरह से कूदकर जान बचाकर भागा। गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था।
पुरानी भिलाई के पास मुंबई-कोलकाता हाईवे पर अचानक दोपहर में एम्बुलेंस कार में आग लग गई। बीच सड़क पर जलती एम्बुलेंस को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह से जल चुकी थी। एम्बुलेंस में सिर्फ आर्य नगर दुर्ग लिखा नजर आ रहा। पुलिस ने बताया है कि लाइफ केयर अस्पताल की एम्बुलेंस थी, जो भिलाई-3 के सनशाइन अस्पताल भिलाई 3 में मरीजो को लेने जा रही थी। रास्ते में ही उसमें आग लग गई। एम्बुलेंस में आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है।