छत्तीसगढ़ :– भारी बारिश का कहर जारी है, कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए है, वहीं बस्तर बाढ़ की मार झेल रहा है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा थी, वहीं अब गोवा सरकार ने भी छत्तीसगढ़ बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आया है। गोवा सरकार ने प्रभावितों के लिए 5 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की है। इस सहायता के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा सरकार का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”हृदय से धन्यवाद डॉ. प्रमोद सावंत जी, आपका यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद करेगा, बल्कि यह दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है। आपदा की इस घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित रूप से बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा।”