मध्य प्रदेश:- दो चरणों का मतदान पूरा हो गया है। लेकिन मतदान के घटते प्रतिशत से निर्वाचन आयोग की चिंताएं बढ़ा दी है। जिसके बाद अब मतदाताओं को लुभाने के लिए लकी ड्रा समेत अन्य प्रयत्न किए जा रहे हैं। भोपाल जिले में मतदान करने वाले मतदाताओं को वोटिंग करने के बाद लकी ड्रा निकाला जाएगा। इसमें उन्हें हीरे की अंगूठी से लेकर टीवी औी फ्रिज समेज अनेकों उपहार दिए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने मतदान के दिन भोपाल लोकसभा क्षेत्र में हर दो घंटे में एक लकी ड्रा की घोषणा की है। इसमें जिन लोगों को वोटिंग के बाद स्याही लगवाई जाएगी, उन्हें हीरे की अंगूठी, रेफ्रिजरेटर, टीवी और अन्य उपहार जीतने का मौका मिलेगा। भोपाल में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।
चुनाव अधिकारियों को उम्मीद है कि इनाम की उम्मीद इस बार मतदाताओं को घरों से बाहर निकालेगी। साथ ही उस दिन पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि मतदान के दिन, हम हर मतदान केंद्र पर तीन लकी ड्रा आयोजित करेंगे, सुबह 10 बजे, दोपहर तीन बजे और शाम छह बजे। इनमें से प्रत्येक ड्रा में एक विजेता को पुरस्कार मिलेगा।