एमपी:– रीवा के जवा में विश्वास और रिश्ते की ‘मोबाइल’ ने हत्या कर दी। एक बहन को रक्षाबंधन से पहले ही भाई ने मौत का तोहफा दे दिया। अपने से चार साल छोटी बहन से दुराचार कर हत्या कर दी। परिवार के लोग पुलिस पर आरोप लगाकर विरोध करते रहे। 3 महीने के अंदर 55 लोगों का डीएनए टेस्ट कराया गया, लेकिन किसी का बालिका के स्पर्म से मैच नहीं हुआ। अंत में पुलिस ने भाई का टेस्ट कराया जो मैच कर गया।
भाई बोला- मां और दीदियों को बताया था
भाई ने बताया कि मोबाइल पोर्न फिल्म देखी थी। बहन पास में सोई थी, गलती से उसके साथ गंदा काम हो गया। बहन बोली थी कि पापा से सारी बात बताएंगे, तो मैं डर गया था। कुछ नहीं सूझा तो हत्या कर दी। सारी बात में अपनी मां को बा दी। मां बोली किसी से नहीं कहना। दो बड़ी बहनों को भी पता चला तो तीनों ने भाई को बचाने की योजना बना ली।
बेटे को बचाने मां सहित दो बेटियों ने राज छिपाया
पुलिस ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में जहां दो नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दुष्कर्म सहित हत्या एवं सबूत छिपाने का मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस गांव के आसपास एवं संदेही से पूछताछ कर रही थी
पुलिस कई बार घर वालों से पूछताछ करने का प्रयास भी किया था, लेकिन मां सहित स्वजन पुलिस पर ही आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन करते रहे। पुलिस गांव के आसपास एवं संदेहियों से पूछताछ करने में जुट गई। घटनास्थल पर मिले चद्दर तथा मृतिका के भाई का डीएनए मैच हो गया था। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जब भाई व मां को पकड़ कर मजबूती से पूछा तो जुर्म स्वीकार कर लिया।
55 लोगों का किराया था डीएनए
पूरे मामले में हैरत की बातें आ रही कि परिवार वाले स्वयं कई संदेहियों का नाम पुलिस को बता रहे थे। जिसमें पुलिस ने तकरीबन 3 महीने के अंदर 55 लोगों का डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन किसी का भी डीएनए दुष्कर्म का शिकार हुई, मृतिका के स्पम से मैच नहीं हुआ। अंत में पुलिस ने भाई का टेस्ट कराया जो मैच का गया।
भाई शातिर निकला, पुलिस से ही ले रहा था जानकारी
पुलिस गिरफ्त में आए घटना के मुख्य आरोपित कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पुलिस से ही यह पूछ रहा था कि उसे अगर सजा पड़ती है तो कितने दिन की पड़ेगी। जब पुलिस ने उसे बताया कि वह नाबालिग है उसकी बहन भी छूट जाएगी, माँ को भी हल्की फुल्की सजा पड़ेगी उसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
