सक्ती, 16 दिसंबर। जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत खनिज क्षेत्र से प्रभावित कृषकों को कृषि यंत्र का वितरण किया गया।
विगत दिवस कृषि विभाग के द्वारा ग्राम सकरेलीकला, आमापाली, पुजेरीपाली के कृषकों को मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा चौहान सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत सक्ती के द्वारा बैटरी चालित स्प्रेयर, ब्राश कटर एवं मिनी राईस मिल वितरण किया गया।
कृषकों को रबी मौसम में धान फसल नहीं लेने तथा उसके स्थान पर गेहूं, चना, सरसों, अलसी, उड़द फसल लेने की सलाह दी गई है। रबी मौसम में धान फसल लेने से जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है। साथ ही आगामी फसल में कीट व्याधि प्रकोप की संभावना बढ़ जाती है।

इस अवसर पर श्रीमती शारदा चौहान सभापति, डमरूधर साहू अध्यक्ष सरपंच संघ, उत्तम लहरे सरपंच सरवानी, अशरफ खान उपसरपंच पुजेरीपाली, जितेन्द्र चौहान, एवं कृषक उपस्थित रहे।
कृषि विभाग से आर. एल.पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, जितेन्द्र साहू, अशोक जैन, सौरभ उपाध्यय, महेंद्र पाल सिदार उपस्थित थे।