भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य में खाद का संकट गहराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में खेती घाटे का धंधा बन गई है।
श्री कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाए कि रबी सीजन की फसलों को लेकर किसान पिछले कई माह से खाद को लेकर परेशान हो रहे हैं, खाद का भीषण संकट है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किसान एक- एक बोरी खाद के लिये कई-कई दिनों से लाइन में लगे है, सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ़ दिखावटी समीक्षा में लगी हुई है। खाद के संकट से निपटने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही, सिर्फ हवा-हवाई दावे किए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का कोई भी ज़िम्मेदार किसानों के बीच जाकर उनकी सुध नहीं ले रहा है। मौजूदा सरकार में किसान संकट में हैं और खेती उनके लिये घाटे का धंधा बन गई है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Agriculture business Covidrecovery Former Chief Minister Kamal Nath has become loss-making the present government